मुरादाबाद में अपराधी बेखौफ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 11, 2024

मुरादाबाद में अपराधी बेखौफ


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया) मुरादाबाद से लगातार हत्या के मामले सामने आते जा रहे हैं। जिससे मुरादाबाद के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इसी बीच मुरादाबाद में एक ओर हत्या होने का मामला गर्माया हुआ है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में एक इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के भैंसिया गांव का बताया जा रहा है। जहां एक इमाम की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को इमाम का शव घर के पास स्थित खंडहर में मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपितों का पता लगाने में जुट गई है। मृतक की पहचान रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के चाऊपुरा मसवासी गांव निवासी मौलाना अकरम के नाम से की गई है, जो भैंसिया गांव में अपने परिवार के साथ रहकर एक बड़ी मस्जिद में इमामत करते थे। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन से इमाम की पत्नी बच्चों को लेकर रिश्तेदारी में गई है। मौलाना अकरम और उनके तीन बच्चे घर में अकेले थे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के करीब चार बजे इमाम के पास कॉल करके उन्हें बुलाया गया और घर से निकलते ही आरोपियों ने उनके सीने में गोली मार दी। सुबह जब ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल पर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या किसने और क्यों की इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। मामले को लेकर एसपी सिटी ने बताया सुबह भैंसिया गांव में इमाम का शव मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार वाले किसी भी तरह की रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। इसके अलावा मुरादाबाद से एक ओर मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में एक पीतल कारोबारी के बेटे को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात के समय युवक अपने दोस्त की बहन की शादी से  अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी मिलने परिजन मौके पर आए और घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे दिल्ली रेफर किया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर मृतक के पिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर के बेटे अक्सर रंगदारी की डिमांड करते थे। हमने पैसे नहीं दिए तो मेरे बेटे को मार डाला। इस मामले को लेकर सीओ कोतवाली ने बताया कि, घटना के पीछे तात्कालिक कहासुनी की बात सामने आई है। दोनों पक्षों में किसी पुरानी रंजिश के बारे में अभी जानकारी नहीं हुई है। हमलावरों में समीर का नाम सामने आया है। आगे उनका कहना है कि समीर का पिता सोहराब नागफनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post Top Ad