लखनऊ : (मानवी मीडिया) नाला सफाई को लेकर नगर निगम के दावे हवा-हवाई ही रहे। 1 घंटे की बारिश में शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। जबकि निगम द्वारा 14 करोड़ खर्च कर नालों की सफाई कराई गई है। इस बार नाला सफाई के लिए नगर निगम ने बजट भी बढ़ाया। इसके बाद भी स्थिति में कोई ठो मंत्री एके शर्मा के आदेश पर गुरुवार से शुरू हुआ सफाई अभियान 72 घंटे चला। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने पुराने लखनऊ में शुक्रवार सुबह दौरा किया।
नालों की साफाई की व्यवस्था देखी, लेकिन शाम को हुई 1 घंटे की बारिश ने उनके मुआयने की पोल खोल दी। इतना ही नहीं, शहर के मुफ्तीगंज, कल्याणपुर, आम्रपाली, कठौता झील, आलमबाग, आशियाना, फैजुल्लागंज समेत कई इलाकों में देर रात तक पानी भरा रहा। इलाके के कई ऐसे घर हैं जिनमें जलजमाव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने नालों की सफाई की जानकारी दी।पांच लाख खर्च करके बनाया था नालालखनऊ के शंकरपुरवा वार्ड द्वितीय में आदिलनगर वृद्धा आश्रम के पास 5 लाख की लागत से बना नाला भी कोई काम नहीं आया। बड़े नाले में भरा पानी वापस नगर निगम कॉलोनी में भरना शुरू हो गया। अलीगंज, जानकीपुरम की गलियों और सड़कों में बरसात का पानी भर गया।
यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि हर बार दावा किया जाता है कि बारिश में पानी नहीं भरेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लखनऊ के कल्याणपुर में घरों के बाहर घुटने तक पानी भर गया।मेयर ने बारिश से पहले किया था दौरालखनऊ मेयर सुषमा खरकवाल ने पिछले दिनों शहर के कई इलाकों में दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बांस लेकर नालों की सफाई का हाल जाना था। मेयर सुषमा खरकवाल ने पिछले दिनों बांस लेकर नालों की सफाई का हाल जाना था।सीवर प्रणाली के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देशमंत्री एके शर्मा ने पूरे प्रदेश में सीवर प्रणाली का काम तेज करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि शहरों में कहीं पर भी कार्यों में लापरवाही के कारण बरसात में जलभराव की स्थिति न पैदा हो, जिससे आम नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़े। निकायों के नाले-नालियों के सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।