नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद अब देश को चुनावी नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में लोगों काफी उत्सुख होते है कि उनके राज्य, शहर से कौन जीत रहा है और कौन हार की तरफ बढ़ रहा है। तो हम आपकों चुनाव आयोग की उस वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है जहां से आप चुनाव परिणाम आसानी से देख पाएंगे।
यहां देखें चुनावी रिजल्ट
विधानसभा क्षेत्र/संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दर्ज किए गए डेटा के अनुसार, मतगणना के रुझान और परिणाम, चुनाव आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ और साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप, iOS और Android मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा आप मानवी मीडिया की वैबसाइट www.manvimedia.page के जरिए चुनावी नतीजों की पल पल की अपडेट हासिल कर पाएंगे।