परीक्षा में फेल होने पर पड़ी डांट तो मां और भाई को उतारा मौत के घाट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 24, 2024

परीक्षा में फेल होने पर पड़ी डांट तो मां और भाई को उतारा मौत के घाट


तमिलनाडु : (
मानवी मीडिया) चेन्नई में पढ़ाई में रोकटोक से परेशान करने पर 20 वर्षीय बेटे ने अपनी मां और भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, आरोपी नितेश आर्ट्स की पढ़ाई कर रहा था, अपने कोर्स में कई विषय मे फेल हो चुका है। नितिश की मां पद्मा एक्यूपंक्चर थेरेपी सेंटर चलाती थी और पति ओमान में रहता है। कई सब्जेक्ट में फेल होने पर आरोपी को अक्सर उसकी मां डांटती रहती थी, ताकि वह सही से पढ़ाई कर सके, लेकिन मां की ममता कब नफरत में तब्दील हो गई पद्मा को पता ही नहीं चला। जानकारी के मुताबिक नितेश अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था। उसकी मां पद्मा कई बार पूछती रहती थी, कि कब एग्जाम को क्लियर करेगा। अब भी फिर वैसा ही हुआ लेकिन पूछने पर दोनों में बहसबाजी हो गई और इस दौरान चाकू से दो बार हमला कर दिया। बचाने के लिए छोटा भाई आया तो उस पर भी हमला कर दिया। नितेश ने जब बारदात को अंजाम दे दिया तो घर से बाहर चला गया और अपनी चचेरी बहन को वॉयस नोट भेजकर बताया कि उसने मां और अपने छोटे भाई की हत्या कर दी है। उसकी चचेरी बहन ने ये बात पड़ोसियों को बताई। जब पड़ोसियों दरवाजा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्हें तेज बदबू आने लगी। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो प्लास्टिक से दोनों के शव ढके हुए थे और जगह जगह खून के धब्बा लगे हुए थे। पुलिस ने हत्या में हुए इस्तेमाल में चाकू बरामद कर आरोपी नितेश को गिरफ्तार कर लिया।


Post Top Ad