नाना पाटेकर ने यौन शोषण के आरोपों को बताया झूठा तो भड़कीं तनुश्री दत्ता - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 24, 2024

नाना पाटेकर ने यौन शोषण के आरोपों को बताया झूठा तो भड़कीं तनुश्री दत्ता


(मानवी मीडिया) : 
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच हुआ यौन शोषण का मामला काफी चर्चा में रह चुका है। तनुश्री ने एक्टर पर आरोप लगाए थे। अब एक इंटरव्यू के दौरान नाना पाटेकर ने इन आरोपों को झूठ बताया तो तनुश्री भड़क गईं। उनका कहना है कि नाना पाटेकर डरे हुए हैं क्योंकि उनके सपोर्टर्स कंगाल हो चुके हैं। तनुश्री ने नाना पाटेकर को झूठा बताया है। 

लोगों को गुमराह कर रहे हैं नाना तनुश्री और नाना पाटेकर का 6 साल पुराना मी टू का मामला एक बार फिर से चर्चा में है। नाना पाटेकर के रीसेंट बयान के बाद तनुश्री ने टाइम्स नाऊ से कहा, नाना का सपोर्ट बेस घट रहा है इसलिए वह डरे हुए हैं। वह बोलीं, अब वह डरे हैं और बॉलीवुड में उनका सपोर्ट बेस घट गया है। जो भी लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे थे या तो कंगाल हो गए हैं या फिर उनसे किनारा कर लिया है। 

लोग अब उनकी चालबाजी को देख सकते हैं। इसलिए वह फिर से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। छह साल पुराने आरोपों पर अब बोल रहे हैं। नाना पाटेकर को झूठ बोलने की बीमारी है। नाना के इस स्टेटमेंट पर भड़कीं तनुश्री लल्लनटॉप के साथ बातचीत में नाना पाटेकर से पूछा गया था कि क्या तनुश्री के मीटू वाले आरोपों पर वह नाराज थे?

इस पर नाना का जवाब था कि आरोप झूठे थे इसलिए उन्हें गुस्सा नहीं आया। तनुश्री ने 2008 में किया था साथ काम तनुश्री दत्ता ने साल 2008 में नाना पाटेकर के साथ काम किया था। साल 2018-19 के दौरान तनुश्री ने आरोप लगाया था कि हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के वक्त नाना पाटेकर ने उनका शोषण किया था। तनुश्री ने यह भी कहा था कि हैरासमेंट का विरोध करने पर उनको करियर में भी नुकसान उठाना पड़ा था।

Post Top Ad