लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, लखनऊ भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद्, द्वारा संचालित NABH certified अनुसंधान केन्द्र है। संस्थान द्वारा दिनांक 14.06.2024 को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के बहिरंग विभाग में आए हुए रोगियों को ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड शुगर की निःशुल्क जाँच किया गया। प्रभारी सहायक निदेशक, डॉ. संजय कुमार सिंह, द्वारा जागरूकता व्याख्यान देकर रक्तदान करने हेतु लोगो को प्रोत्साहित किया एवं रक्तदान करने की सभी को शपथ भी दिलाई गई। साथ में डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव, अनु. आधि. (आयु.) वैज्ञा-04, डॉ. अंजलि बी. प्रसाद, अनु. अधि. (आयु.), डॉ. कांबले पल्लवी नामदेव, अनु. अधि. (आयु.), एवं डॉ. श्रीकला वी. अनु. अधि. (आयु.) आदि मौजूद रहे, कुल 56 रोगियों ने ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड शुगर की जाँच कराई
।