तिब्बत को आजाद देश की मान्यता मिलेगी : नैन्सी पेलोसी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 19, 2024

तिब्बत को आजाद देश की मान्यता मिलेगी : नैन्सी पेलोसी


(मानवी मीडिया) : अमेरिका की पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. नैन्सी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर हमला भी बोला है. उन्होंने कहा है कि दलाई लामा का संदेश सदियों तक जीवित रहेगा. मगर, शी जिनपिंग कुछ ही सालों में चले जाएंगे. उन्हें कोई श्रेय नहीं मिलेगा.अमेरिकी हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन माइकल मैककॉलिस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भारत आया हुआ है. इस दौरे का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है. साथ ही तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करना है. प्रतिनिधिमंडल में नैन्सी पेलोसी भी हैं, जो मंगलवार को धर्मशाला पहुंची थीं. बुधवार को उन्होंने दलाई लामा से मुलाकात की. नैन्सी पेलोसी ने त्सुगलाखंग कॉम्प्लेक्स में आयोजित सार्वजनिक समारोह को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने चीन पर जमकर हमला बोला. नैन्सी ने अमेरिकी सदन में पारित प्रस्ताव पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इससे तिब्बत को आजाद देश की मान्यता मिलेगी. तिब्बत एक्ट द्विदलीय विधेयक है, जो तिब्बत के लिए अमेरिकी समर्थन को बढ़ावा देता है.

Post Top Ad