जाम छलकाने के मामले में यूपी नंबर वन , चौंकाने वाले हैं आंकड़े - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 27, 2024

जाम छलकाने के मामले में यूपी नंबर वन , चौंकाने वाले हैं आंकड़े


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया) चार करोड़ दो लाख लोग शराब का सेवन करते हैं। उनकी आयु 10 वर्ष से लेकर 75 वर्ष है। प्रदेश की कुल जनसंख्या का 23.8 प्रतिशत लोग अल्कोहल का प्रयोग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश दस शीर्ष राज्यों में प्रथम स्थान पर है जहां 16 करोड़ लोग शराब की समस्या से ग्रसित हैं। नशे को लेकर यह आंकड़ा पांच वर्ष पुराना है, लेकिन नेशनल ड्रग डिपेंडेंसी ट्रीटमेंट सेंटर और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अद्यतन सर्वे और स्टडी में यह रिपोर्ट बताई गई है। वर्ष 2019 के बाद से इसे लेकर कोई नया सर्वे नहीं किया गया है। नशे को बढ़ावा नहीं देता है आबकारी विभाग मादक पदार्थों का दुरुपयोग और अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बुधवार को मद्यनिषेध विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमतीनगर में आयोजित संगोष्ठी में आबकारी और मद्यनिषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने युवाओं में नशे की बढ़ती लत पर चिंता जताई। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कि आबकारी विभाग कभी भी किसी भी तरह के नशे को बढ़ावा देने के लिए कोई कार्य नहीं करता है। नशे का कारण लाइफ स्टाइल, पीयर प्रेशर, अकेलापन सहित कई कारक हो सकते हैं। हमें नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है।

Post Top Ad