उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) लखीमपुर खीरी जिले में मोहम्मदी के रोडवेज बस अड्डे पर खड़ी गोला डिपो की बस शुक्रवार देर रात चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति बस ले गया। शनिवार सुबह बस नहीं मिलने से रोडवेज कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। छानबीन के बाद बस शाहजहांपुर वर्कशाप के पास खड़ी मिली। रोडवेज इंचार्ज ने कोतवाली मोहम्मदी में अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्रवार की रात गोला डिपो की बस संख्या यूपी 30 टी 9989 मोहम्मदी बस अड्डे पर खड़ी थी। शनिवार सुबह बस लखनऊ के लिए रवाना होनी थी। सुबह बस के ड्राइवर और कंडक्टर लखनऊ जाने के लिए आए तो बस नहीं मिलने से हैरान रह गए। ड्राइवर और कंडक्टर के बताने पर रोडवेज इंचार्ज मुख्तार अहमद खां ने पुलिस को सूचना दी।
रोडवेज इंचार्ज मुख्तार अहमद ने सीसीटीवी फुटेज देखी। जिसमें एक व्यक्ति बस को ले जाता दिखा। इसके बाद शाहजहांपुर सहित रोडवेज के अन्य अधिकारियों को घटना के बारे में बताया। कुछ घंटों के बाद बस शाहजहांपुर के वर्कशॉप में लावारिस हाल में खड़ी मिली। रोडवेज के इंचार्ज मुख्तार अहमद खां ने बताया कि गोला डिपो की बस पसगवां-जंगबहादुरगंज होकर सुबह लखनऊ के लिए निकलती है, जो रात में मोहम्मदी रोडवेज के बस स्टैंड पर खड़ी होती है।