संविधान स्तंभ में हुई गलतियों को सुधारेगा प्रशासन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 24, 2024

संविधान स्तंभ में हुई गलतियों को सुधारेगा प्रशासन


राजस्थान  :  (
मानवी मीडियायूनिवर्सिटी में संविधान स्तंभ का उद्घाटन राज्यपाल कालराज मिश्र ने किया था। इस स्तंभ में संविधान के सभी भागों का उल्लेख है और स्तंभ पर लिखे विवरणों में बड़ी गलतियां देखेन को मिली है। उद्घाटन के बाद इस गलती को कुछ छात्रों ने अपना विरोध दर्ज करवाया और इसके बाद प्रशासन ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। अब ग़लतियों को दुरुस्त कर नए सिरे से संविधान के भागों को लिखा जाएगा। छात्रों की इस पर नजर पड़ी तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे ढकने का प्रयास किया और राज्यपाल द्वारा इसका उद्घाटन भी किया गया। लेकिन अब इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय के छात्र नेता शुभम रेवाड़ प्रशासन पर लगातार हमलावर हैं। संविधान पार्क का उद्घाटन 19 जून को हुआ था। इस पार्क का निर्माण 3 करोड़ की लागत से हुआ उद्घाटन कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा एवं कुलपति डॉ अल्पना काटेज भी उपस्थित थी। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि संविधान पार्क को बनाने के लिए विधि संकाय के विशेषज्ञों की सेवाओं का लाभ लिया गया है। 

विश्वविद्यालय प्रशासन को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि जिन गलतियों को विशेषज्ञों की कमेटी नहीं पकड़ पाई उसे छात्रों ने पकड़ लिया। उन छात्रों को धन्यवाद और प्रोत्साहन देने के बजाय विश्वविद्यालय प्रशासन परेशान कर रहा है। थोड़ा सोचिए संविधान पार्क के निर्माण में विशेषज्ञ समिति में अगर एक छात्र भी होता तो शायद यह गलती नहीं दोहराई जाती। विश्वविद्यालय प्रशासन को तय करना चाहिए कि अब विश्वविद्यालय का कोई भी कार्य बिना छात्रों की राय के नहीं किया जाए ताकि ऐसी मूर्खतापूर्ण गलतियां ना हों। शिक्षा और नवाचार में राजस्थान विश्वविद्यालय का देशभर में सम्मानित स्थान है। ऐसी गलतियों से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा सहित उसके पढ़ने वाले छात्रों की प्रतिष्ठा खराब होती है। विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह है कि गलती सुधारने के साथ ही भविष्य में प्रत्येक कार्य में छात्रों की सहभागिता की दिशा के भी कार्य करे।

Post Top Ad