रायपुर और चेन्नई की ट्रेनें लखनऊ में रोक कर चलाई जाएंगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 9, 2024

रायपुर और चेन्नई की ट्रेनें लखनऊ में रोक कर चलाई जाएंगी


लखनऊ : (
मानवी मीडियाजंक्शन से मानक नगर और ऐशबाग से मानकनगर के बीच लूप लाइन बनाने का काम चल रहा है। इस लाइन के बनने के बाद ट्रेनें आउटर पर नहीं रुकेंगी। गोरखपुर से वाया ऐशबाग दिल्ली, मुंबई जाने वाली ट्रेनों का संचालन बेहतर होगा। इसके लिए प्री नान इंटरलाक और नॉन इंटरलॉक का काम भी किया जाएगा। इस कार्य के चलते 14 जून तक लखनऊ से रायपुर, लखनऊ से चेन्नई और लखनऊ से दिल्ली रूट की ट्रेनाें को रोक कर चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ जं. रायपुर एक्सप्रेस लखनऊ जं. से साढ़े छह घंटे, 16094. चेन्नई एक्सप्रेस  जं. से साढ़े चार घंटे, 15054 लखनऊ जं. छपरा एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 60 मिनट और 12003 लखनऊ जं. नई दिल्ली एक्सप्रेस लखनऊ से 70 मिनट लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर रोककर रवाना की जाएगी। 

  • गोरखपुर से 11 से 14 जून तक चलने वाली ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन गोमती नगर स्टेशन पर 09.55 बजे के स्थान पर 09.50 बजे पहुंचेगी।
  •  नई दिल्ली से 11 व 13 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-रोजा-सीतापुर सिटी-सीतापुर-बुढ़वल रास्ते चलाई जाएगी।

Post Top Ad