ललितपुर : (मानवी मीडिया) ललितपुर स्थित थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम उत्तमधाना में मंगलवार की दोपहर कबूतरा समुदाय और नट समुदाय के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें लाठी-डंडा, गुलेल से पत्थर, चिड़ियामार बंदूक से फायर सहित बंदूक से फायरिंग की गई। संघर्ष में दोनों ओर के एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। गांव में दो समुदाय के बीच हुए खूनी संघर्ष की सूचना मिलने पर जाखलौन पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां गोपाल कबूतरा निवासी घटवार के पैर में गोली धंसी होने की संभवना जताई जा रही है। जबकि दूसरे पक्ष के वृद्ध रसूल निवासी उत्तमधाना का हाथ गोली लगने से जख्मी बताया जा रहा है। वहीं प्रथम पक्ष के राशिद, रसूल, मकबूल, आफयान, शमा, शहबाज निवासी ग्राम उत्तमधाना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे पक्ष के शंकर निवासी ग्राम ऐरावनी, गोपाल, रनवीर, पीकेश निवासी ग्राम घटवार को भर्ती कराया गया। एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। विवाद का कारण कबूतरा समुदाय के एक युवक और नट समाज के युवक के बीच विवाद होने को बताया जा रहा है।