अरमान मलिक की दो शादियों पर फूटा देवोलीना का गुस्सा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 23, 2024

अरमान मलिक की दो शादियों पर फूटा देवोलीना का गुस्सा


(
मानवी मीडिया) : 
बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 शुरू हो गया है। बिग बॉस के घर में इस बार सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से लेकर रैपर और जर्नलिस्ट तक पहुंचे हैं। यूट्यूबर अरमान मलिक भी बिग बॉस के घर में अपनी दो पत्नियों के साथ पहुंचे हैं। इस बार घर में आए कंटेस्टेंट को लेकर बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकीं देवोलीना भट्टाचार्या नाराज नजर आ रही हैं। पहले उन्होंने दिल्ली में वड़ा पाव के नाम से फेमस चंद्रिका पर तंज कसा था। अब देवोलीना ने अरमान मलिक और उनकी दो पत्तनियों को लेकर एक पोस्ट लिखा है। इतना ही नहीं, देवोलीना ने बिग बॉस पर भी सवाल उठाया है। अरमान मलिक पर भड़कीं देवोलीना देवोलीना भट्टाचार्या ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिखते हुए बिग बॉस से पूछा है कि क्या आपके इतने बुरे दिन चल रहे हैं। 

आप पॉलीगेमी को मनोरंजन समझ रहे हैं। देवोलीना ने अपने ट्वीट में लिखा- 'आपको लगता है कि ये मनोरंजन है? ये मनोरंजन नहीं, गंदगी है। इसको हल्के में लेने की गलती मत करिए क्योंकि ये रील नहीं रियल है। मैं ये समझ नहीं पा रही हूं कि इस बेशर्मी को कोई मनोरंजन कैसे समझ सकता है। मुझे इस बारे में सोच कर घिन आ रही है। ग्रोस। मतलब, 6-7 दिन में प्यार हो गया, शादी हो गई और वही सेम चीज पत्नी की बेस्टफ्रेंड के साथ हो गई। ये मेरी कल्पना के परे है।' बिग बॉस पर भी निकला गुस्सा उन्होंने आगे बिग बॉस पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'और बिग बॉस, आपको क्या हो गया है। क्या इतने बुरे दिन चल रहे हैं 

आपके कि आपको पॉलीगेमी मनोरंजक लग रही है। आप क्या सोच रहे थे जब आपने ऐसे कंटेस्टेंट को इंट्रोड्यूस किया? ये शो बच्चों से लेकर बूढ़े तक देखते हैं। आप नई जनरेशन को क्या सिखाना चाहते हैं? कि वो दो, तीन, चार शादियां कर सकते हैं? उसके बाद सब खुशी से रह सकते हैं? जाइए, उनसे जाकर पूछिए जो हर रोज ऐसी घटनाओं से पीड़ित हैं, दुख में अपना जीवन जी रहे हैं।' UCC को लेकर कही ये बात देवोलीना ने आगे लिखा कि इसलिए ही स्पेशल मैरिज एक्ट और यूनिफॉर्म सिवल कोड (UCC) अनिवार्य होना चाहिए। ताकि कानून सबके लिए एक बराबर हो और समाज को इस गंदगी से मुक्ति मिल सके। पहली पत्नी के होते हुए दूसरी बीवी होना। इमेजिन करिए अगर समानता के नाम पर पत्नियां दो-दो पति रखने लगें, तब भी आप एंटरटेन होंगे।


Post Top Ad