नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- लोकसभा चुनावों के नतीजे आने में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए है। ऐसे में जहां देश के नेताओं की धड़कने तेज हो रही है तो वहीं चुनावी नतीजों को लेकर पाकिस्तान का दिल जोरो से धड़क रहा है। भारत में किसकी सरकार बनेगी, अब ये आने वाले कुछ ही घंटों में तय हो जाएगा। दरअसल पाकिस्तान को डर सता रहा है कि अगर फिर से मोदी जीत जाते है तो प्रधानमंत्री मोदी उसके खिलाफ आक्रामक नीति अपनाएंगे।
एग्जिट पोल का रिकॉर्ड खराब
पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि ट्रैक रिकॉर्ड से पता चलता है कि पीएम मोदी चुनावी घोषणापत्र को लागू करते हैं। इसलिए, इस बार वह भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रयास करेंगे और पाकिस्तान के प्रति आक्रामक नीति अपनाएंगे। पाकिस्तानी अख़बार डॉन ने भी एग्ज़िट पोल से जुड़ी ख़बर दी है। अख़बार ने एग्जिट पोल के आंकड़े लिखते हुए बताया कि एग्ज़िट पोल का आंकड़ा सही नहीं हो सकता। डॉन ने लिखा कि भारत में एग्जिट पोल का रिकॉर्ड खराब है, क्योंकि उनके चुनाव नतीजे अक्सर गलत होते हैं।
पाकिस्तान में सभी चाहते हैं कि चुनाव हार जाए मोदी
पाक के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनके देश में सभी चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाएं। इतना ही नहीं फवाद चौधरी ने विपक्षी दलों के नेताओं राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के समर्थन में ट्वीट भी किया था। क़रीब एक महीने पहले फवाद चौधरी ने राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि राहुल ऑन फ़ायर। इसके बाद फवाद चौधरी ने अरविंद केजरीवाल एक ट्वीट पर लिखा। शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करें। हालांकि कांग्रेस और ख़ुद केजरीवाल ने फवाद चौधरी के ट्वीट से किनारा कर खुद को इससे अलग कर लिया।