लखनऊ में आज ईको पर्यटन 'संवांद' कार्यक्रम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 26, 2024

लखनऊ में आज ईको पर्यटन 'संवांद' कार्यक्रम


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया) ईको टूरिज्म पर आधारित 'संवाद' कार्यक्रम का आयोजन आज गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा। मरक्यूरी हॉल में होने वाले कार्यक्रम में सीएम योगी, वन मंत्री डॉ. अरूण कुमार, राज्यमंत्री कृष्णपाल मलिक, पर्यटन मंत्री जयवीर कार्यक्रम में इको पर्यटन के प्रतिभागियों और स्टेक होल्डर्स अपने अनुभव शेयर करेंगे। साथ ही कई राज्यों के वक्ता और विशेषज्ञ ईको टूरिज्म के भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संवाद कार्यक्रम से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। गंगा नदी बेसिन में ईको टूरिज्म के विकास के लिए MOU संवाद कार्यक्रम में ईको पर्यटन की संभावनाओं पर मंथन होगा। गंगा नदी बेसिन में ईको टूरिज्म के विकास के लिए यूपी ईको टूरिज्म विकास बोर्ड और डब्ल्यूआईआई-एनएमसीजी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। 

साथ ही ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड और इज माय ट्रिप के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होगा। सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में बढ़ावा देने के संयुक्त प्रयासों के लिए उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड और बीरबल साहनी पुरावनस्पति विज्ञान संस्थान लखनऊ के मध्य समझौता ज्ञापन पर साइन होंगे। इस दौरान प्रदेश में स्थानीय स्थापित नई ईको पर्यटन इकाइयों का सम्मान होगा। यूपी में बदलाव की चर्चा पूरे विश्व में है: पर्यटन मंत्री लखनऊ में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम को लेकर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कि यूपी में ईको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। उत्तर प्रदेश में विकास और बदलाव की चर्चा पूरे विश्व में है। पूरे प्रदेश में उच्च स्तर की कानून-व्यवस्था और कनेक्टिविटी होने से देश-विदेश के पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

Post Top Ad