स्टिवटजरलैंड : (मानवी मीडिया) एक अदालत ने ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों को अपने नौकरों के साथ दुर्व्यवहार और उनका शोषण करने के मामले में दोषी ठहराते हुए साढ़े चार साल की सजा सुनाई है। वहीं अदालत ने मानव तस्करी के आरोपों से हिंदुजा परिवार को बरी कर दिया है। अदालत ने प्रकाश और कमल हिंदुजा को साढ़े चाल साल जबकि अजय और नम्रता हिंदुजा को चार साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने हिंदुजा परिवार को 950,000 अमेरिकी डॉलर का मुआवजा और 300,000 अमेरिकी डॉलर की प्रक्रिया शुल्क का भुगतान करने का निर्देश दिया।यह मामला हिंदुजा परिवार के जिनेवा स्थित बंगले का है,
जहां यह परिवार रहता है अभियोजकों ने हिदुजा परिवार के चार सदस्यों - प्रकाश हिंदुजा, उनकी पत्नी कमल हिंदुजा, उनके बेटे अजय हिंदुजा और उनकी बहू नम्रता हिंदुजा पर भारत से नौकरों की तस्करी और शोषण का आरोप लगाया था। परिवार के सदस्यों पर कर्मचारियों के पासपोर्ट जब्त करने और अपने बंगले में बिना ओवरटाइम भुगतान के उन्हें रोजाना 16 घंटे या उससे ज्यादा काम करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया था। हिंदुजा परिवार की पैरवी करने वाले वकीलों ने आरोपों को खारिज कर दिया था। इस परिवार से जुड़े एक बिजनेस एडवाइजर नजीब जियाजी पर भी आरोप लगे थे और वे शोषण में शामिल पाए गए। हिंदुजा परिवार के सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील रोमेन जॉर्डन ने ईमेल के माध्यम से भेजे गए एक बयान में कहा कि वे इस फैसले से निराश हैं और उन्होंने हाईकोर्ट में अपील दायर की है।