तीसरी विदेश यात्रा पर एस जयशंकर पहुंचे कतर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 30, 2024

तीसरी विदेश यात्रा पर एस जयशंकर पहुंचे कतर


दोहा : (
मानवी मीडिया) विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने दूसरे कार्यकाल की तीसरी यात्रा पर आज रविवार को कतर पहुंच गए। वह एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर कतर की राजधानी दोहा पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के साथ बातचीत की। इसमें व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार के तरीके तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया गया। भारत और कतर के रिश्ते पिछले कुछ समय से लगातार मजबूत होते जा रहे हैं।  जयशंकर की यह यात्रा भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर द्वारा रिहा किये जाने के साढ़े चार महीने बाद हो रही है, जिन्हें अगस्त 2022 में गिरफ्तार होने के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी। कतर में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विदेश मंत्री एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर दोहा पहुंचे। प्रोटोकॉल प्रमुख महामहिम इब्राहिम फखरू ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।’’ यात्रा के दौरान जयशंकर प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान से मुलाकात करेंगे, जिनके पास विदेश मंत्री का भी प्रभार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 से 15 फरवरी तक कतर का दौरा किया और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से चर्चा की थी। 

Post Top Ad