काउंटिंग से पहले चुनाव आयोग से मिला विपक्ष, रखी ये पांच मांगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 2, 2024

काउंटिंग से पहले चुनाव आयोग से मिला विपक्ष, रखी ये पांच मांगे

 


नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- लोकसभा चुनाव खतम हो चुके है और अब पूरे देश को रिजल्ट का इंतजार है। इस चुनाव में कई बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर है। वहीं लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के पहले I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की है। उन्होंने चुनाव आयोग से पांच मांगें रखीं।

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘हम गठबंधन के नेता तीसरी बार एक साथ चुनाव आयोग आए हैं। हमने हमारी चिंताओं को चुनाव आयोग को बताया और चर्चा की।’

-: पोस्टल बैलट के रिजल्ट EVM के रिजल्ट से पहले जारी किए जाएं।

-: नियमों के तहत काउंटिंग हो, पर्यवेक्षक इन नियमों को लागू कराएं।

-: मतगणना की CCTV से मॉनिटरिंग हो और कंट्रोल यूनिट का वेरिफिकेशन हो।

-: मशीन से जो डेटा आए उसे कन्फर्म किया जाए।

-: EVM को जब सील किया जाता है, तो उसे वेरिफाई करने के लिए काउंटिंग एजेंट होते हैं। काउंटिंग के दौरान उसे रीकन्फर्म किया जाए।

इंडिया गठबंधन प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक मनु सिंघवी , डी राजा, राम गोपाल यादव, संजय यादव, नासिर हुसैन, सलमान खुर्शीद और सीताराम येचुरी शामिल थे।

Post Top Ad