गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने को हो जाइए तैयार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 14, 2024

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने को हो जाइए तैयार


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) इसी महीने एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार इस महीने के अंत में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे यातायात के लिए खोलने जा रही है. बताया जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गोरखपुर को जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण इसी महीने पूरा हो जाएगा. इसका 97 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसके बनने के बाद गोरखपुर से लखनऊ की दूरी महज साढ़े तीन घंटे की रह जाएगी अधिकारियों ने बताया कि जून के पहले हफ्ते तक एक्सप्रेसवे का 97 फीसदी से अधिक निर्माण पूरा हो चुका है. अधिकारियों ने गुरुवार को यहां बताया कि एक बार चालू होने के बाद, एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से गोरखपुर को लखनऊ, आगरा और दिल्ली से जोड़ेगा. 

लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास NH-27 ग्राम जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सालापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है. इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 91.3 किलोमीटर है. वहीं, इसे बनाने में लगभग 587 करोड़ रुपये लगे हैं. इनमें भूमि अधिग्रहण पर हुआ खर्चा भी शामिल है. इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संत कबीर नगर और आजमगढ़ जैसे जिलों को सीधा पहुंचेगा यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अपडेट के मुताबिक, 10 जून तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 97 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मुख्य उपलब्धियों में मुख्य कैरिजवे पर 100 फीसदी सफाई और मिट्टी से संबंधित सभी कार्य पूरे करना शामिल है. एक्सप्रेसवे के किनारे 341 संरचनाओं में से 337 का निर्माण पहले ही हो चुका है, जबकि शेष के लिए तेजी से काम चल रहा है.

Post Top Ad