अब वैष्‍णो देवी धाम में इन सामानों पर लगा बैन, नियम तोड़ने पर सख्‍त कार्रवाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 2, 2024

अब वैष्‍णो देवी धाम में इन सामानों पर लगा बैन, नियम तोड़ने पर सख्‍त कार्रवाई

 


जम्मू(मानवी मीडिया)- माता वैष्णो देवी धाम कटरा शहर में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। नियम तोड़ने पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

रियासी के जिला मजिस्ट्रेट विशेष महाजन ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुरू की गई। इस पहल का उद्देश्य उस धार्मिक स्थान की पवित्रता बनाए रखना है जहां हर साल लाखों तीर्थयात्री आते हैं। प्रशासन ने पहले ही कटरा और आसपास के इलाकों में मांस और शराब की बिक्री, रखने और सेवन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। महाजन ने बताया, ‘धारा 144 के तहत शनिवार को हमने नुमाई और पंथाल चेक पोस्ट से लेकर तारा कोर्ट ट्रैक होते हुए भवन तक के क्षेत्र में सिगरेट, गुटखा और अन्य प्रकार के तंबाकू के भंडारण, बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Post Top Ad