कानपुर में ह‍िट एंड रन, एक वकील की हत्या - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 24, 2024

कानपुर में ह‍िट एंड रन, एक वकील की हत्या


कानपुर : (मानवी मीडियाशराब पीने के बाद अराजक होकर शहर के अंदर गाड़ियां दौड़ाने वाले रईसजादों ने रविवार देर रात एक सींचपाल को रौंद डाला। सींचपाल की गलती केवल इतनी थी कि उन्होंने एक वाहन को टक्कर मारकर भाग रही कार को आगे आकर रोकने की कोशिश की, लेक‍िन कार चला रहे युवकों ने उन्हें रौंद डाला। करीब 50 मीटर तक शव गाड़ी में घिसटता चला गया। हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपित के घर छापा मारा, मगर वह फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। घटना का एक वीडियो वायरल है, ज‍िसमें कार पर बड़े-बड़े अक्षरों में उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस के अभियान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर यह भी सामने आया है कि संबंधित गाड़ी का दो हजार रुपये का चालान भी लंबे समय से नहीं जमा किया गया।


Post Top Ad