किडनी के मरीजों को नहीं करानी पड़ेगी डायलिसिस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 17, 2024

किडनी के मरीजों को नहीं करानी पड़ेगी डायलिसिस


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) 
किडनी की बीमारी झेल रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। उन मरीजों के लिए खासकर जिन्हें डायलिसिस कराने की सलाह डॉक्टर दे चुके हैं। ऐसे मरीजों की दवाओं के जरिये डायलिसिस रोकी जा सकती। यानी की दवा के इस्तेमाल से डायलिसिस की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना नहीं यदि दवाओं का इस्तेमाल ठीक तरह से करते रहें, तो भविष्य में किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यह जानकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने दी है।डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि किडनी की गंभीर बीमारी झेल रहे मरीजों को जागरुक करने की जरूरत है। उनका इलाज होम्योपैथी में संभव है। होम्योपैथी में ऐसी दवायें है जिससे मरीजों को सिर्फ राहत नहीं पहुंचाई जा सकती, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता को भी बढ़ाया जा सकता है। बशर्ते मरीज डॉक्टर की सलाह को माने और दवाओं का इस्तेमाल समय पर करता रहे। साथ ही चिकित्सक के बताये हुये डाइट को भी फालो करे। डॉ. अर्चना के मुताबिक इलाज के दौरान मरीजों को एक खास बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जब वह दवा का सेवन कर रहे हों, तो बिना डॉक्टर की सलाह के दवा बंद न करें। साथ ही डाइट को फालो करते रहें। एक दिन के लिए भी अपनी डाइट खराब न करें। कई बार देखा गया है कि मरीज को जैसे ही राहत मिलना शुरू होती है। वह अपनी डाइट खराब कर लेते हैं। दवाओं को भी बिना डॉक्टर की सलाह पर रोक देते हैं। जिसका नुकसान होता है।


Post Top Ad