लखनऊ : (मानवी मीडिया) गम्भीर बीमारी से जूझ रही महिला को नींद की दवाई खाकर सोते समय आपसी तकरार के चलते बहू ने सास को आग लगा दी। जब महिला की नींद खुली तो शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और आग को बुझाया लेकिन तब तक महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी। बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसामऊ गांव निवासी सलमान के मुताबिक डेढ़ वर्ष पहले बाराबंकी जनपद के बड़डूपुर निवासी शाहीन से उनका निकाह हुआ था।लेकिन निकाह के बाद से ही शाहीन परिवार से अलग रहने का दबाव बनाने लगी।जिसको लेकर उनकी अम्मी शन्नो (सास) और शाहीन (बहू) में आपसी कहासुनी हुआ करती थी। सलमान ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने काम पर चले गए थे और नौ बजे के करीब उनकी बहन अंजुम बानो घर से थोड़ी दूर पर ही अपने दूसरे घर में बकरियों को घास डालने चली गई थी, और अम्मी शन्नो दवाई खाकर सोफा पर सो रही थी।सलमान का आरोप है कि उनकी पत्नी शाहीन ने सोफे में आग लगा दी। जब उनकी अम्मी आग में जलने लगी तो उनकी नींद खुली तो शाहीन ने उनका मुहं दबा दिया।
लखनऊ : (मानवी मीडिया) गम्भीर बीमारी से जूझ रही महिला को नींद की दवाई खाकर सोते समय आपसी तकरार के चलते बहू ने सास को आग लगा दी। जब महिला की नींद खुली तो शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और आग को बुझाया लेकिन तब तक महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी। बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसामऊ गांव निवासी सलमान के मुताबिक डेढ़ वर्ष पहले बाराबंकी जनपद के बड़डूपुर निवासी शाहीन से उनका निकाह हुआ था।लेकिन निकाह के बाद से ही शाहीन परिवार से अलग रहने का दबाव बनाने लगी।जिसको लेकर उनकी अम्मी शन्नो (सास) और शाहीन (बहू) में आपसी कहासुनी हुआ करती थी। सलमान ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने काम पर चले गए थे और नौ बजे के करीब उनकी बहन अंजुम बानो घर से थोड़ी दूर पर ही अपने दूसरे घर में बकरियों को घास डालने चली गई थी, और अम्मी शन्नो दवाई खाकर सोफा पर सो रही थी।सलमान का आरोप है कि उनकी पत्नी शाहीन ने सोफे में आग लगा दी। जब उनकी अम्मी आग में जलने लगी तो उनकी नींद खुली तो शाहीन ने उनका मुहं दबा दिया।