प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख बदलने की संभावना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 6, 2024

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख बदलने की संभावना


 नई दिल्ली (मानवी मीडिया): केंद्र में राजग सरकार बनना तय हो गया है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पद संभालने जा रहे हैं। पहले खबर सामने आई थी कि मोदी 8 जून को शपथ ग्रहण करेंगे लेकिन अब नया अपडेट 9 जून का सामने आया है। तारीख बदलने की वजह शुभ मुहूर्त को बताया जा रहा है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। सूत्रों ने कहा कि अभी तक राष्ट्रपति भवन से शपथ ग्रहरण की तारीख फाइनल नहीं हुई है। ऐसे में 8 या 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

आपको बता दें कि इससे पहले खबर थी कि पीएम मोदी 8 जून को शपथ ले सकते हैं। तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। अब वह 12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले यह कायक्रम 9 जून को होना था। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। नायडू के शपथ लेने की तारीख में बदलाव की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को बताया जा रहा है।

Post Top Ad