लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के श्याम प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल हजरतगंज में आज अशोक दीक्षित आयु 65 साल,सीतापुर एक और सफल आपरेशन हुआ यह मरीज़ विगत 8 वर्ष से परेशान था इसको एक हफ्ते पहले भारती किया गया और जांचे करवाई देखने के लिए की कही कोई खून की नली या कोई नर्व तो नही डैमेज होगी सर्जरी करते वक्त।आज इसको ऑपरेट किया।
ऑपरेशन के वक्त बहोत बचा कर करना पड़ रहा था क्योंकि खून की नली इससे चिपकी पड़ी थी ।ऑपरेशन सही हुआ और मरीज ठीक है।दाहिना हाथ था इसीलिए और भी ध्यान देना था। ये ट्यूमर कोहनी पर बीच में था जिसके नीचे से हाथ के खून की नली और नर्व गुजरती जिससे मास साइज बड़ने से वो भी दबने लगी थी। इसीलिए इसको हटाना जरूरी था
(डॉक्टर आनंद मिश्रा)
मरीज़ अशोक दीक्षित के सफल ऑपरेशन में सम्मिलित टीम डॉक्टर आनंद मिश्रा डॉक्टर सचिन एवं सुदेश , नर्स रितु ओटी टेक्नीशियन एनेस्थेटिक डॉक्टर एस के सिंह डाक्टर शमीम सभी लोगों ने मिलकर एक सफल ऑपरेशन किया इस तरह का यह दूसरा सिविल अस्पताल हजरतगंज में आपरेशन हुआ