महाराज पर लगी रोक गुजरात हाई कोर्ट ने हटाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 21, 2024

महाराज पर लगी रोक गुजरात हाई कोर्ट ने हटाई


(
मानवी मीडिया) : 
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली आमिर खान के बेटे जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म ‘महाराज’ विवादों के बीच घिरी हुई है. फिल्म रिलीज कई दिनों से टल रही है और मेकर्स के अंदर काफी बेचैनी देखी जा रही है. विवादों के बीच घिरी फिल्म से गुजरात हाईकोर्ट ने रिलीज पर लगाई गई रोक को हटा दिया है. इस मामले को लेकर कोर्ट में शुक्रवार को भी सुनवाई हुई. इस पर जजों ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इसमें वैष्णव संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कोई सीन नहीं है.वैष्णव सम्प्रदाय के अनुयाइयों को इस फिल्म में दिखाए गए कुछ दृश्यों और संवादों से प्रत्यक्ष रूप से आपत्ति है और इनकी मांग है कि फिल्म को रिलीज करने से पहले या तो इन दृश्यों को सेंसर किया जाए या फिर फिल्म के रिलीज की ही इजाज़त नहीं दी जाए. 

आपको बता दें कि उज्जैन में वैष्णव संप्रदाय ने फिल्म को सनातन धर्म के खिलाफ बताते हुए विरोध-प्रदर्शन किया था, साथ ही फिल्म पर रोक लगाने की भी मांग की थी. उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर भी की थी. वहीं, अब गुरुवार को फिल्म देखने के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था बता दें कि यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मामला कोर्ट में होने चलते फिल्म पर अस्थायी रोक लगा दी गई. गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जजों से इस मामले पर कोई फैसला देने से पहले फिल्म को देखने की अपील की गई. बुधवार को कोर्ट ने कहा कि वो पहले ये फिल्म देखेंगे और उसके बाद फैसला लेंगे कि फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिए या नहीं.

Post Top Ad