मद्यनिषेध विभाग द्वारा जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 19, 2024

मद्यनिषेध विभाग द्वारा जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन


लखनऊ : (मानवी मीडियामद्यनिषेध विभाग, उ0प्र0 द्वारा आज 19 जून, 2024 को कार्यालय क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, 27 अशोक मार्ग, लखनऊ में मद्यपान एवं मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से संबंधित एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर नशे के विरूद्ध स्लोगनों को अंकित कर पोस्टर चित्रित किये गये।पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारम्भ  रामलोटन राजवंशी, राज्य मद्यनिषेध अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा किया गया, जिसमें विभागीय कार्मिकों के साथ अन्य लोग भी उपस्थित हुए। दिनांक 2़6 जून, 2024 को ‘मादक पदार्थों का दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस‘ के अवसर पर पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ के प्रेक्षागृह में प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में नितिन अग्रवाल, मा0 मंत्री, आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग, उ0प्र0 द्वारा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जाने के पश्चात् विभाग की ओर से प्रकाशित की जाने वाली ‘स्मारिका‘ का विमोचन मा0 मंत्री द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।

Post Top Ad