इंदिरानगर सीएचसी में बच्चों के दो डॉक्टर, अलीगंज में पद खाली - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 10, 2024

इंदिरानगर सीएचसी में बच्चों के दो डॉक्टर, अलीगंज में पद खाली


लखनऊ : (
मानवी मीडियाअलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बाल महिला चिकित्सालय में करीब छह माह से बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं की जा सकी है। अधीक्षक की मांग पर सीएमओ कार्यालय से वैकल्पिक तौर पर दो डॉक्टर लगाए गए हैं, लेकिन वह अस्पताल नहीं आ रहे। ऐसे में इलाज के लिए आने वाले बच्चों को लौटाया जा रहा है। इसके उलट इंदिरानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बाल रोग विशेषज्ञ तैनात हैं। अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं महिला बाल चिकित्सालय में इन दिनों डायरिया, और डिहाइड्रेशन से पीड़ित करीब 60-70 बच्चे रोजाना ओपीडी में आ रहे हैं। किसी बाल रोग विशेषज्ञ के न होने के चलते बच्चों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। शनिवार को मड़ियांव निवासी प्रमोद तिवारी अपने बेटे का इलाज कराने अस्पताल गए थे। प्रमोद ने बताया कि बेटे को उल्टी-दस्त की शिकायत थी, लेकिन अस्पताल में कोई बाल रोग विशेषज्ञ न होने से उन्हें वापस लौटना पड़ा। अलीगंज की रहने वाली सुषमा भी बेटे का इलाज कराए बिना ही लौट गईं। बताया जा रहा है कि करीब छह माह से बाल रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त है। जिस पर अस्पताल अधीक्षक ने सीएमओ को पत्र लिखा था। जिसके बाद दो डॉक्टरों की ड्यूटी वैकल्पिक तौर पर लगा दी गई थी। जिसमें से एक जिला सर्विलांस अधिकारी हैं तो दूसरे सीएचसी अधीक्षक हैं दोनों ही बाल रोग की जगह पर ड्यूटी देने नहीं पहुंच रहे। हालांकि सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि उन्हें जरूरी मीटिंग में भेजा गया था। इस कारण वह सीएचसी पर नहीं जा सके। वहीं डॉ. संदीप भी तीन दिन की ड्यूटी में सीएचसी नहीं पहुंचे।

Post Top Ad