नेशनल हेल्थ मिशन के संविदाकर्मी में आक्रोश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 19, 2024

नेशनल हेल्थ मिशन के संविदाकर्मी में आक्रोश


उत्तर  प्रदेश : (
मानवी मीडिया
नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। यह आक्रोश स्थानान्तरण को लेकर है। संविदा कर्मचारियों की तरफ से गृह जनपद या फिर उसके आसपास स्थानान्तरण की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। इसके अलावा कर्मचारियों ने वेतन विसंगति को दूर करने की मांग भी सरकार से की थी, लेकिन वह भी अभी तक ठंडे बस्ते में ही है। ऐसे में संविदा कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की तरफ से कर्मचारियों की इन मांगों को लेकर मिशन निदेशक को पत्र लिखा गया है। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया है कि यदि 30 जून तक स्थान्तरण के लिए विभाग कार्रवाई नहीं करता है, तो 3 जुलाई को सभी जिले में कर्मचारियों की तरफ से डीएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का होगा। इस ज्ञापन में एक खास बात होगी कि जिन कर्मचारियों को स्थानान्तरण की जरूरत है, उनका नाम ज्ञापन में लिखा होगा। इसके अलावा ज्ञापन में कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर किए जाने के लिए भी विषय रखा जाएगा।

Post Top Ad