नई दिल्ली (मानवी मीडिया): आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का एलान किया है। बढ़ी हुई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। शनिवार को राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, कर्नाटक सेल्स टैक्स (KST) पेट्रोल पर 25.92 फीसदी से बढ़ाकर 29.84 फीसदी और डीजल पर 14.3 फीसदी से बढ़ाकर 18.4 फीसदी कर दिया गया है।
राज्य वित्त विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कीमतों में बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू होगी। बेंगलुरु में पेट्रोल फिलहाल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पिछली बार कीमतों में बदलाव नवंबर 2021 में हुआ था, जब पिछली भाजपा राज्य सरकार ने कोविड के बाद पेट्रोल की कीमतों में 13.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 19.40 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी।
वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से इस वित्तीय वर्ष में करीब 2,500-2,800 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिलेगी। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी लोकसभा चुनावों के बाद हुई है और राज्य सरकार को पांच गारंटियों को लागू करने के लिए सालाना 50,000 करोड़ रुपये से 60,000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। गारंटी के लिए अतिरिक्त रेवेन्यू जुटाने के लिए राज्य सरकार ने प्रॉपर्टी के गाइडेंस वेल्यू में 15-30 फीसदी की बढ़ोतरी की है।