फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भंग की नेशनल असेंबली - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 10, 2024

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भंग की नेशनल असेंबली


पेरिस : (मानवी मीडिया) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने 2024 के यूरोपीय संसद चुनावों में अपनी पार्टी की हार के बाद रविवार शाम नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की। स्थानीय मीडिया बीएफएमटीवी ने लाइव प्रसारण से यह जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, निचले सदन नेशनल असेंबली के लिए पहले दौर के चुनाव 30 जून को होंगे, जबकि दूसरे दौर के चुनाव 7 जुलाई को होंगे। मैक्रॉन ने एक संक्षिप्त भाषण में कहा, ''मैंने वोट के माध्यम से आपको आपके संसदीय भविष्य का विकल्प वापस देने का फैसला किया है। इसलिए मैं नेशनल असेंबली को भंग कर रहा हूं।'' उन्होंने कहा, ''यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है, लेकिन यह सबसे ऊपर विश्वास का काम है।'' मैक्रॉन की पार्टी को वर्ष 2024 के यूरोपीय संसद चुनावों में 15.2 प्रतिशत वोट मिले, जो कि धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली से काफी पीछे है, जिसे 31.8 प्रतिशत वोट मिले हैं। 

Post Top Ad