इजरायली कंपनी ने की लोकसभा चुनाव पर असर डालने की कोशिश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 1, 2024

इजरायली कंपनी ने की लोकसभा चुनाव पर असर डालने की कोशिश


(मानवी मीडिया) : लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून आएंगे। इससे पहले 1 जून को एक्जिट पोल के नतीजे आएंगे। जिसमें चुनावी सर्वे के आंकड़े जारी किए जाएंगे। इस बीच OpenAI ने बड़ा दावा किया है, जिसमें कहा गया है कि इजरायल बेस्ड एक कंपनी ने आईएनडीएआई पर फोकस करते हुए कई टिप्पणियां की। ओपनएआई की ओर से कहा गया कि विदेशी कंपनी ने आईएनडीआईए की सिर्फ प्रशंसा ही नहीं बल्कि बीजेपी की आलोचना भी की। 
OpenAI की रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ये साफ हो चुका है कि विदेशी हस्तक्षेप के जरिए भाजपा को टारगेट किया गया, जो कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। आईटी मंत्री ने दाव किया कि कुछ भारतीय राजनीतिक दल अपने निजी स्वार्थ के लिए इस तरह के एजेंडा चला रहे हैं, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Post Top Ad