नई दिल्ली (मानवी मीडिया): गर्मी की आते ही सभी के घरों में कूलर और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है। मई-जून की भीषण गर्मी से बचने में एयर कंडीशनर ही सबसे ज्यादा कारगर है। जब भी एसी ऑन होती है तो इसके आउट डोर यूनिट पर एक पाइप लगा होता है जिससे लगातार पानी निकलता रहता है। अधिकांश लोग एसी से निकलने वाले पानी को फालतू समझते हैं और इसे बहाकर बर्बाद कर देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एसी से निकलने वाला पानी काफी यूजफुल होता है।
वैसे तो एयर कंडीशनर से निकलने वाले पानी को आप कई तरह से स्टोर कर सकते हैं। आप चाहतें तो इसे बाल्टी या टब में भरकर स्टोर कर सकते हैं, या फिर आप इसे बोतल में भी भरकर रख सकते हैं।
AC से निकलने वाले पानी को इस तरह से करें इस्तेमाल
1. AC से निकलने वाले पानी से आप कपड़े धो सकते हैं। एसी का पानी कपड़ों पर कोई बुरा असर नहीं डालता।
2. AC से निकलने वाले पानी को आप पौधे में डालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. एयर कंडीशनर के पानी को इस्तेमाल करने का सबसे सही तरीका यह है कि आप इसे घर की साफ सफाई में यूज कर सकते हैं।
4. आप एसी से निकलने वाले पानी से अपनी व्हीकल की सफाई भी कर सकते हैं।
5. एयर कंडीशनर से निकलने वाले पानी को आप एक्वेरियम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।