सहस्त्रताल ट्रैकिंग पर 9 ट्रैकर्स की मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 6, 2024

सहस्त्रताल ट्रैकिंग पर 9 ट्रैकर्स की मौत


(
मानवी मीडिया
उत्तरकाशी के सहस्त्रताल ट्रैकिंग पर गए 9 ट्रैकर्स की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने देर रात इसकी पुष्टि की है। जिनमें से बुधवार दोपहर तक पांच शवों को बाहर निकल गया है। वहीं गुरुवार को रेस्क्यू अभियान चलाकर ट्रैकिंग रूट से चार शव बरामद कर लिया। टीम ने सुबह से चलाया रेस्क्यू अभियानएसडीआरएफ और पुलिस की टीम गुरुवार की सुबह से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दोपहर तक ट्रैकिंग रूट से चार शव बरामद कर लिए। वहीं पूरे आपरेशन में 9 लोगों के शव बरामद कर रेस्क्यू अभियान पूरा कर लिया। 19 मई को 22 सदस्य दल गया था सहस्त्रताल ट्रैकिंग परबता दे कि 19 मई को कर्नाटक और महाराष्ट्र के ट्रैकर्स का 22 सदस्य दल सहस्रताल ट्रैकिंग पर गया था। ट्रैकिंग के बाद वापस आते वक्त 3 जून को यह सभी ट्रैकर्स मौसम खराब होने के कारण रास्ता भटक गए। घने कोहरे और भारी बर्फबारी के बीच यह सभी ट्रैकर्स वहीं फंस गए। 4 जून शाम को जिला प्रशासन को ट्रैकर्स के फंसने की सूचना मिली। जिसके बाद 5 जून सुबह प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अत्यधिक ठंड के कारण चार ट्रैकर्स की मौत पहले ही हो चुकी थी। लेकिन देर रात जिला प्रशासन ने 9 ट्रैकर्स के मौत की पुष्टि की है।

Post Top Ad