लखनऊ नगर आयुक्त का निर्देश, नाले की सफाई हेतु 72 घण्टे चलेगा सघन अभियान, - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 27, 2024

लखनऊ नगर आयुक्त का निर्देश, नाले की सफाई हेतु 72 घण्टे चलेगा सघन अभियान,


लखनऊ (मानवी मीडिया)वर्षा ऋतु के दौरान आने वाली जलभराव इत्यादि समस्याओं से नगर को सुरक्षित रखने व आम जन को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से मा. मंत्री नगर विकास श्री ए.के. शर्मा जी द्वारा 72 घंटे अभियान चलाए जाने एवं उनके द्वारा स्वयं निरीक्षण किये जाने के आदेशों के क्रम में आज नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभागार अंतर्गत एक अहम बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

उक्त बैठक में नगर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अगले 72 घंटो तक युद्धस्तर पर सघन अभियान चला कर वर्षा ऋतु से आने वाली जलभराव इत्यादि समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश जारी किए गए।

तदक्रम में अभियंत्रण विभाग के समस्त अभियन्ता, नगर स्वास्थ्य विभाग के एसएफआई एवं आर आर विभाग के जिम्मेदारों को अगले 72 घण्टे तक बड़े व छोटे नालों की साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कर उनकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए।ऐसे नाले जहां का सफाई कार्य पूरा नही हुआ है या अधूरा पड़ा है या अभी शुरू ही नही किया गया, ऐसे नालों को चिन्हित कर सम्बन्धित ठेकेदारों से जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाये जाने के निर्देश अभियंत्रण विभाग के इंजीनियर्स को दिए गए।साथ ही नगर वासियों को नालों में गंदगी न फैलाने के दृष्टिगत उनमें जागरूकता का प्रसार करने हेतु भी निर्देशित किया गया।साथ ही नाले में कूड़ा कचरा फेंकने वालों को जागरूक करने के साथ ही ऐसे लोग जो आदेशों का अनुपालन नही कर रहे हैं और नियमों की अव्हेलना कर रहे हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर जुर्माने की कार्यवाही भी की जाएगी।

 समस्त बड़े व मझौल नालों की  ड्रोन कैमरे से नालों की निगरानी करवाये जाने के साथ ही पूर्व में जिन स्थानों पर जल निकासी प्रभावित होने के चलते जलभराव की स्थितियां पैदा हुई थी, वहां के स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनने एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

नगर निगम के विभागों में तत्काल प्रभाव से ई-पत्रावली लागू करने के निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी कोई भी फाइल स्वीकृत नही की जाएगी जो ई-पत्रावली मैथेड पर नही होगी।इसके अतिरिक्त इंजीनियर विभाग को ई-पत्रावली में समस्त कार्यों विशेष रूप से नपाई कार्यों से सम्बंधित अक्षांश व देशांतर (longitude and latitude) की तस्वीरें लगाने के निर्देश भी दिए गए।

*इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित न होने एवं साफ सफाई कार्यों से सम्बन्धित शिकायतों का संज्ञान न लेने और लापरवाही बरतने पर विजेता द्विवेदी एसएफआई ज़ोन 07 को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी।*

Post Top Ad