30 जून तक सभी लाभार्थियों के खाते में पहुंच जाए पहली तिमाही की पेंशन: मुख्यमंत्री योगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 8, 2024

30 जून तक सभी लाभार्थियों के खाते में पहुंच जाए पहली तिमाही की पेंशन: मुख्यमंत्री योगी


लखनऊ (मानवी मीडिया)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही की वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन की राशि 30 जून तक पात्र जनों के बैंक खातों में भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में हर पात्र व्यक्ति को इन पेंशन  योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, इसके लिए अभियान चलाकर नए लाभार्थियों को जोड़ा जाए।

शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में 55.68 लाख वृद्धजनों, 33.54 लाख निराश्रित महिलाओं और 10.40  लाख दिव्यांगजनों को हर माह ₹1000 की धनराशि पेंशन के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। इसी प्रकार, 11,551 कुष्ठ पीड़ितों को मासिक ₹3000 की पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे लोगों का नियमानुसार वार्षिक सत्यापन कराते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही की किश्त 30 जून तक उपलब्ध करा दी जाए।

Post Top Ad