कल 24 जून लखनऊ के इन क्षेत्रों में नहीं आयेगी बिजली - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 23, 2024

कल 24 जून लखनऊ के इन क्षेत्रों में नहीं आयेगी बिजली


लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ के सभी  उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24.06.2024 को आर डी एस एस योजना के अंतर्गत जर्ज़र तार/क्षतिग्रस्त पोल के स्थान पर एबीसी केबल /पोल लगाने का कार्य किया जाना है जिसके कारण से निम्नलिखित क्षेत्रों के विद्युत आपूर्ति  आंशिक रूप से 10:00 से शाम 4:00 तक बाधित रहेगी-

1) 33/11 के वी सबस्टेशन इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतर्गत ब्राइट वे,2/ सेक्टर एच जानकीपुरम  , शिव विहार, गौशाला बूंस 

2) 33 /11 केवी सबस्टेशन जानकीपुरम विस्तार के अंतर्गत सुल्तानपुर गांव  नियर बनाना काउंटी 

3)  33/ 11 केवी सबस्टेशन सेक्टर आई जानकीपुरम के अंतर्गत अलीशा नगर   जानकी पुरम इत्यादि।

        

Post Top Ad