लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ के सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24.06.2024 को आर डी एस एस योजना के अंतर्गत जर्ज़र तार/क्षतिग्रस्त पोल के स्थान पर एबीसी केबल /पोल लगाने का कार्य किया जाना है जिसके कारण से निम्नलिखित क्षेत्रों के विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से 10:00 से शाम 4:00 तक बाधित रहेगी-
1) 33/11 के वी सबस्टेशन इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतर्गत ब्राइट वे,2/ सेक्टर एच जानकीपुरम , शिव विहार, गौशाला बूंस
2) 33 /11 केवी सबस्टेशन जानकीपुरम विस्तार के अंतर्गत सुल्तानपुर गांव नियर बनाना काउंटी
3) 33/ 11 केवी सबस्टेशन सेक्टर आई जानकीपुरम के अंतर्गत अलीशा नगर जानकी पुरम इत्यादि।