मक्‍का में गर्मी का कहर, 22 हज यात्रियों की मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 18, 2024

मक्‍का में गर्मी का कहर, 22 हज यात्रियों की मौत


सऊदी अरब : (
मानवी मीडिया) गर्मी का प्रकोप जारी है इस बीच हज यात्रा पर पहुंचे तीर्थयात्रियों पर गर्मी का कहर टूट पड़ा है. भीषण गर्मी के चलते दुनियाभर से मक्का मदीना गए हुए करीब 22 तीर्थयात्रियों की  मौत हो गई है और हजारों की संख्या में लोग हिट स्ट्रोक के चलते बीमार पड़ गए हैं. इस बीच सऊदी अरब से कुछ वीडियों सामने आ रही हैं जिसमें कि तीर्थयात्रियों के शवों को सड़क के किनारे धूप में रखा गया है. जिसके बाद सऊदी सरकार की आलोचना की जा रही है. इस बार भारत से 1 लाख 75 हजार यात्री पवित्र हज यात्रा के लिए सऊदी अरब पहुंचे हैं. इस साल करीब 18 लाख लोग मक्का मदीना में हज यात्रा लिए पहुंचे हैं. मक्का मदीना की यात्रा पर पहुंचे लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि सऊदी सरकार ने ठीक प्रकार से यात्रियों के लिए प्रबंध नहीं किए हैं जिसकी वजह से उन्हें गर्मी के साथ-साथ कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हज यात्रा पर पहुंचे तीर्थयात्रियों की बढ़ती मौत की संख्या के बाद सऊदी अरब की सरकार की हज यात्रा की तैयारियों के दावों की पोल खुल गई है. सऊदी अरब में बढ़ती गर्मी के कारण अब तक 22 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. वहीं मक्का मदीना से एक वीडियों सामने आया है जिसमें कि गर्मी से मौत होने के बाद तीर्थयात्रियों के शवों को सड़क के किनारे चिलचिलाती धूप में पड़े देखा जा सकता है. रविवार (16 जून) को जॉर्डन नामक समाचार एजेंसी ने बताया  कि हज यात्रा पर गए देश के 14 श्रद्धालुओं की लू लगने से मौत हुई है. इसके अलावा सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि गर्मी के कारण 2700 से ज्यादा बीमार लोगों के केस सामने आए हैं.

Post Top Ad