लखनऊ के गोमती नगर में 15 घंटे गायब रही बिजली - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 21, 2024

लखनऊ के गोमती नगर में 15 घंटे गायब रही बिजली


लखनऊ : (मानवी मीडिया) बिजली संकट और फॉल्ट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को गोमती नगर विपिन खंड समेत कई इलाकों में 15 घंटे तक बिजली नहीं आई। इससे घरों में बिजली के साथ पानी का संकट भी आ गया।दरअसल, विपिन खंड से बीबीडी एकेडमी के पास 33 केवी लाइन में आग लग गई। इसकी वजह से फीडर को बंद करना पड़ा। पीआरओ शालिनी यादव ने बताया कि दयाल फीडर बुधवार की रात 12.33 बजे ट्रिप कर गया। हालांकि, चार मिनट बाद ही आपूर्ति रिस्टोर की गई। दस मिनट बाद फिर से फीडर ट्रिप कर किया गया। कर्मचारी उसको देखने गए तो पता चला कि बीबीडी एकेडमी के पास सड़क किनारे बनी केबिल ट्रंच से धुआं निकल रहा है। कुछ ही देर में भयंकर आग लग गई। आग की वजह से तार काफी ज्यादा खराब हो गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। रात 2 बजे तक आग को कंट्रोल किया गया। 

उसके बाद फॉल्ट लोकेट मशीन बुलाई गई। रात में आई तेज आंधी और बारिश के कारण सुबह चार बजे काम शुरू किया गया। फॉल्ट सही करने के बाद दोपहर करीब 3 बजे पूरी तरह से सप्लाई नॉर्मल हुई। कश्मीरी मोहल्ला में पूरे दिन रही समस्यापुराने लखनऊ के कई इलाकों में पूरे दिन बिजली का आना- जाना लगा रहा। इसमें कश्मीरी मोहल्ला, मैदान एलएच खां, अमरुद वाली बगिया समेत कई जगहों पर दिनभर बिजली कटौती हुई। एक्सईएन रमन मिश्रा ने बताया कि एक ट्रांसफॉर्मर खराब था। सात बजे तक नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर आपूर्ति शुरू कर दी गई थी। इसके बाद भी स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि दिन भर उनके यहां बिजली संकट की स्थिति रही।

Post Top Ad