उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए अब गरीब बच्चों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूपी के प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा लेने का शानदार मौका है. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत, एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू है. इस साल प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए 20 जून 2024 तक ऑफिशियल
वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर अप्लाई कर कर सकते हैं. प्राइवेट स्कूलों में फ्री में एडमिशन और शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चे की उम्र 6 साल से 14 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आवेदन करने के बाद 21 जून से 27 जून 2024 तक एप्लिकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिसके बाद 28 जून 2024 को लॉटरी निकाली जाएगी. इसके बाद योग्य बच्चों को 7 जुलाई 2024 तक एडमिशन दिया जाएगा. यूपी के प्राइवेट स्कूलों में फ्री शिक्षा के लिए गरीब बच्चों के लिए 25 प्रतिशथ सीटें आरक्षित हैं. इसके 6 से 14 साल के बच्चों के लिए शिक्षा बिल्कुल फ्री कर दी गई है. साथ ही इन बच्चो वे सारी सुविधाएं दी जाएंगी जो अन्य बच्चों को दी जाती हैं.