उत्तर प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में 14 साल के बच्चों को दी जाएगी फ्री शिक्षा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 19, 2024

उत्तर प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में 14 साल के बच्चों को दी जाएगी फ्री शिक्षा


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए अब गरीब बच्चों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूपी के प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा लेने का शानदार मौका है. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत, एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू है. इस साल प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए 20 जून 2024 तक ऑफिशियल

वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर अप्लाई कर कर सकते हैं.  प्राइवेट स्कूलों में फ्री में एडमिशन और शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चे की उम्र 6 साल से 14 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आवेदन करने के बाद 21 जून से 27 जून 2024 तक एप्लिकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिसके बाद 28 जून 2024 को लॉटरी निकाली जाएगी. इसके बाद योग्य बच्चों को 7 जुलाई 2024 तक एडमिशन दिया जाएगा. यूपी के प्राइवेट स्कूलों में फ्री शिक्षा के लिए गरीब बच्चों के लिए 25 प्रतिशथ सीटें आरक्षित हैं. इसके 6 से 14 साल के बच्चों के लिए शिक्षा बिल्कुल फ्री कर दी गई है. साथ ही इन बच्चो वे सारी सुविधाएं दी जाएंगी जो अन्य बच्चों को दी जाती हैं.

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद UP School Admission 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.

यूपी के प्राइवेट स्कूल में फ्री में एडमिशन लेने के लिए योग्यता क्या है?


  • इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे योग्य माने जाएंगे.
  • बच्चा उत्तर प्रदेश का रहने वाला होना चाहिए.
  • बच्चे के परिवार के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए.
  • बच्चे के परिवार का वार्षिक आय एक लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • बच्चे के माता या पिता किसी भी सरकारी नौकरी के पद पर नहीं होने चाहिए.

Post Top Ad