उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर हलचल तेज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 23, 2024

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर हलचल तेज


लखनऊ  : (मानवी मीडिया) यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर हलचल तेज,ये उपचुनाव NDA और इंडिया गठबंधन के लिए अहम. NDA के सामने अपनी 5 सीटों को बचाना चुनौती है 5 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था मिल्कीपुर,करहल,सीसामऊ सीट पर होना है उपचुनाव. कुंदरकी,गाजियाबाद,फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव मझवां,कटेहरी,खैर और मीरापुर सीट पर होना है उपचुनाव कन्नौज से अखिलेश के जीतने के बाद करहल सीट खाली फैजाबाद से अवधेश प्रसाद के जीतने से मिल्कीपुर सीट खाली इरफान सोलंकी को सजा होने से सीसामऊ सीट पर उपचुनाव अतुल गर्ग के सांसद बनने से गाजियाबाद सीट पर उपचुनाव जियाउर्रहमान के सांसद बनने से कुंदरकी विधानसभा सीट खाली फूलपुर से BJP के प्रवीण पटेल सांसद बने, वहां होगा उपचुनाव मझवां MLA रहे विनोद बिंद अब भदोही से बीजेपी सांसद हैं मिर्जापुर की मझवा विधानसभा सीट पर भी होगा उपचुनाव लालजी वर्मा के सांसद बनने से कटेहरी सीट पर उपचुनाव सपा से लालजी वर्मा अंबेडकरनगर से सांसद चुने गए हैं अनूप वाल्मीकि बीजेपी से हाथरस के सांसद चुने गए हैंअलीगढ़ की खैर सीट से MLA थे अनूप, खैर में भी उपचुनाव बिजनौर से चंदन चौहान आरएलडी के सांसद चुने गए हैं चंदन के सांसद बनने से मीरापुर सीट पर भी उपचुनाव होना है.

Post Top Ad