नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- शेयर मार्किट कब किसी को फर्श से अर्श तक ले जाए और कब कंगाल कर दे, ये सिर्फ मार्किट वैल्यू पर ही पूरी तरह से निर्भर रहता है। आज हम आपकों पंजाब के लुधियाना के रहने वाले उस व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिसने एक कंपनी के शेयर में 1000 रूपए का निवेश कर 1.40 करोड़ रुपये बना डाले हैं।
लुधियाना के रहने वाले 65 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर कुलदीप सिंह ने 1986 में जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ में 1000 रूपए का निवेश किया था। स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के बाद 7 जून, 2024 तक उनके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 1.36 करोड़ रुपये थी। उन्हें 1986 में 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 100 शेयर मिले थे। अभी उनके पास जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स के 7,580 शेयर हैं। कुलदीप सिंह ने काफी लंबे समय करीब 38 सालों में शेयर बाजार से मोटा पैसा यानि 1.40 करोड़ रुपये बनाए है।