उ0प्र0 के इन जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 13, 2024

उ0प्र0 के इन जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)भीषण गर्मी का सितम जारी है। पूरा यूपी लू की चपेट में है। उत्तर प्रदेश में 47.5 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर सबसे गर्म रहा। वहीं, 47 डिग्री के साथ प्रयागराज दूसरे स्थान पर रहा। मौसम विभाग के अनुसार 15 जूत पूरे यूपी में लू चलने की संभावना है। जबकि मानसून 24 जून तक आने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक गर्मी से राहत के आसार नहीं है। लू की वजह से समस्याएं बढ़ सकती है। जरूरी न हो तो दोपहर में घर से बाहर निकलने से बचें।

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है। इस दौरान 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 16 और 17 जून को बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। इस दौरान बूंदाबांदी के आसार हैं।

इन जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार से अगले तीन दिनों तक बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, आगमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, अंबेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, शामली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा समेत आसपास के सभी जिलों में भीषण गर्मी और हीट वेव का अलर्ट जारी की गई है।

Post Top Ad