उ0प्र0 में 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 26, 2024

उ0प्र0 में 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले


लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 20 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए। इनमें 12 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए। शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह को मुरादाबाद का डीएम बनाया गया है। इसी तरह चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को इसी पद पर सीतापुर भेजा गया है। बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर खीरी का डीएम बनाया गया है। आयुष विभाग में विशेष सचिव नागेंद्र प्रताप को बांदा का डीएम बनाया गया है।

मेधा रूपम एसीओ ग्रेटर नोएडा से डीएम कासगंज, मनीष बंसल डीएम संभल से डीएम सहारनपुर, राजेंद्र पेंसिया विशेष सचिव नगर विकास से डीएम संभल के पद पर तैनाती दी गई है।

विशेष सचिव स्टांप एवं पंजीयन व एआईजी पंजीयन रवीश गुप्ता को बस्ती का डीएम बनाया गया है। अजय द्विवेदी को डीएम श्रावस्ती के पद पर तैनाती दी गई है। वे अभी तक विशेष सचिव एपीसी शाखा में तैनात थे। 2015 बैच के मधुसूदन हुलगी को एसपीडी सर्व शिक्षा अभियान से डीएम कौशांबी, आशीष कुमार को उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण सहारनपुर से डीएम हाथरस, शिव शरन अप्पा जीएस को नगर आयुक्त कानपुर से डीएम चित्रकूट बनाया गया है।

बस्ती के डीएम पद पर तैनात रहे आंद्रा वामसी का तबादला विशेष सचिव स्टांप व एआईजी पंजीयन के पद पर कर दिया गया है। मुरादाबाद के डीएम रहे मानवेंद्र सिंह प्रभारी महानिदेशक आयुष के पद पर भेजे गए हैं। वहीं आईएएस सुधा वर्मा, डॉ. दिनेश चंद्र, महेंद्र कुमार, कृतिका शर्मा, राजेश कुमार राय और अर्चना वर्मा को विभिन्न विभागों में विशेष सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है।

Post Top Ad