बीजेपी विधायक को नहीं फावड़े की जरूरत ! PWD विभाग में हड़कंप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 28, 2024

बीजेपी विधायक को नहीं फावड़े की जरूरत ! PWD विभाग में हड़कंप


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) शाहजहांपुर में भाजपा विधायक चेतराम एक सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार में बन रही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिये। दरअसल, जांच के दौरान विधायक ने कलम से ही सड़क खोद दी। इसके बाद विधायक चेतराम भड़क गए। उन्होंने विभागीय अधिकारी पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुवायां थाना क्षेत्र के एक सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है, 17 किलोमीटर लंबी ये सड़क तहसील पुवायां को लखीमपुर जिले से जोड़ती है। जानकारी के मुताबिक इस सड़क का निर्माण 32 करोड़ रुपये के बजट से होना है। क्षेत्र के कुछ लोगों ने भाजपा के विधायक से इस सड़क की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि तय मानकों के अनुसार सड़क का काम नहीं हो रहा है। एक तरफ सड़क तैयार हो रही है तो दूसरी तरफ खुद ही उखड़ती जा रही है।  बीजेपी विधायक ने कहा कि सड़क बनाने के लिए मौरंग की जगह मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। सड़क निर्माण में इसके अलावा भी कई गड़बड़ियां की जा रही हैं। योगी सरकार सड़क के निर्माण में गुणवत्ता के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। सड़क की गुणवत्ता से बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा।

Post Top Ad