मानव तस्करी के मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 28, 2024

मानव तस्करी के मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई


(मानवी मीडिया) : मानव तस्करी के मामले में NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोपालगंज में मानव तस्करी के आरोप में होटल संचालक प्रह्नाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. थावे इलाके में वह होटल का संचालन कर रहा था. बता दें कि सोमवार को गुरुग्राम से यूट्यूबर बॉबी कटारिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद इसे दूसरी बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. इन लोगों पर आरोप है कि विदेशों में नौकरी दिलाने के बहाने गलत वीजा देकर कंबोडिया से पाकिस्तान के एजेंट के पास लोगों को बेच दिया करते थे. बता दें कि सोमवार की देर रात में गुप्त सूचना मिलने के बाद एनआईए ने बिहार के गोपालगंज में छापा मारकर आरोपी प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके होटल के साथ ही घर पर भी छापेमारी की गई. फिलहाल उससे एनआईए की टीम पूछताछ करने में जुट गई है गौरतलब है कि सोमवार को मानव तस्करी के आरोप में एनआईए ने गुरुग्राम से यूट्यूबर बॉबी कटारिया, दिल्ली से नबी आलम, बड़ोदरा से मनीष हिंगू, चंडीगढ़ से सरताज सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. इसी के बाद छानबीन में एनआईए को प्रह्लाद सिंह के खिलाफ भी कई सबूत मिले और इसी के बाद टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे भी दबोच लिया. फिलहाल इस मामले में टीम अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


Post Top Ad