MDH और एवरेस्ट मसालों पर FSSAI ने रिपोर्ट की जारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 22, 2024

MDH और एवरेस्ट मसालों पर FSSAI ने रिपोर्ट की जारी


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) खाद्य नियामक एफएसएसएआई को दो प्रमुख ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों के नमूनों में एथिलीन ऑक्साइड का कोई अंश नहीं मिला है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। नमूनों की जांच 28 मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में की गई। सूत्रों ने कहा कि छह अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट अभी भी लंबित है। पिछले महीने, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने हांगकांग और सिंगापुर द्वारा उठाई गईं गुणवत्ता संबंधी चिंताओं को देखते हुए देश भर से एमडीएच और एवरेस्ट सहित सभी ब्रांड के मसालों के नमूने लेने शुरू कर दिए थे। हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (सीएफएस) ने उपभोक्ताओं को अनुमति सीमा से अधिक एथिलीन ऑक्साइड की उपस्थिति का हवाला देते हुए एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ मसाला मिश्रण उत्पादों को नहीं खरीदने के लिए कहा था। 

Post Top Ad