लखनऊ में पूर्व IPS प्रेम प्रकाश ने भाजपा ज्वाइन की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 21, 2024

लखनऊ में पूर्व IPS प्रेम प्रकाश ने भाजपा ज्वाइन की


लखनऊ : (
मानवी मीडियापूर्व IPS प्रेम प्रकाश ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सदस्यता दिलाई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। मायावती सरकार में ताकतवर अफसर रहे प्रेम प्रकाश सपा सरक प्रदेश कार्यालय में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पूर्व IPS प्रेम प्रकाश। बीजेपी में दलित अफसरों के ज्वाइन होने का सिलसिला जारी है। इससे पहले IPS से रिटायर्ड होने के बाद ब्रजलाल, असीम अरुण, विजय कुमार के बाद चौथे दलित IPS अफसर प्रेम प्रकाश ने बीजेपी ज्वाइन की है। ADG पद से रिटायर्ड हुए प्रेम प्रकाश ने साल 2019 में CAA/NRC के दंगों के दौरान कानपुर में बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी। वहीं मुख्तार अंसारी को UP के बांदा जेल तक लाए जाने की जिम्मेदारी को लेकर भी चर्चा में थे। पूर्व IPS प्रेम प्रकाश को BJP ज्वाइन कराने के दौरान डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। बीटेक करने के बाद पुलिस मैनेजमेंट में MD का कोर्स दिल्ली के रहने वाले प्रेम प्रकाश 1993 बैच के IPS अफसर हैं। बीटेक करने के बाद पुलिस मैनेजमेंट में भी MD (मास्टर इन डिप्लोमा) का कोर्स कर चुके हैं। वे आगरा, मुरादाबाद, NCR समेत कई जिलों में कप्तान रह चुके हैं। इसके अलावा प्रेम प्रकाश ने 12 जुलाई 2009 को राजधानी लखनऊ में DIG/SSP का चार्ज संभाला था। 26 माह बाद UP लाया गया था मुख्तार अंसारी बीएसपी सरकार के दौरान मुख्तार अंसारी को बांदा लाने की जिम्मेदारी उस वक्त प्रेम प्रकाश को मिली थी। उस समय वो ADG के पद पर थे।

Post Top Ad