FBI ने गुजराती लड़के पर रखा 20800000 रुपये का इनाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 9, 2024

FBI ने गुजराती लड़के पर रखा 20800000 रुपये का इनाम


(मानवी मीडिया) : दुनिया की सबसे खतरनाक जांच एजेंसी मानी जाने वाली एफबीआई को एक भारतीय लड़के की तलाश है। वह भारतीय लड़का गुजरात का रहने वाला है। पिछले 9 साल से एफबीआई को उसकी तलाश है लेकिन उसका सुराग अबतक एफबीआई नहीं लगा पाई है। इस लड़के के ऊपर एफबीआई ने भारी-भरकम इनाम भी रखा है। इनाम इतना कि इतने पैसे में किसी की जिंदगी बन जाए। एफबीआई ने लाख कोशिशें की लेकिन अबतक वह उस गुजराती युवक का पता नहीं लगा सकी है। ऐसे में एफबीआई ने गुजराती युवक के ऊपर कोई लाख दो लाख नहीं बल्कि 2,08,00,000 रुपये का इनाम रखा है। दरअसल आरोपी भारतीय युवक पर आरोप है कि उसने अमेरिका में ही अपनी पत्नी की हत्या की और उसके बाद से वह फरार है। आरोपी का नाम है भद्रेश चेतनभाई पटेल, जो कि अहमदाबाद के वीरमगाम तालुक के कतरोड़ी गांव का रहने वाला है। भद्रेश अपनी पत्नी पलक के साथ अमेरिका के मैरीलैंड के हनोवर में रह रहा था। दोनों एक डोनट स्टोर में काम करते थे। 12 अप्रैल 2015 की रात दोनों अपनी ड्यूटी पर ही थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने लगा और इसके बाद भद्रेश ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दरअसल एफबीआई ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि भद्रेश की पत्नी पलक भारत आना चाहती थी, लेकिन भद्रेश ऐसा नहीं चाहता था। 

Post Top Ad