नई दिल्ली: (मानवी मीडिया)सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीबीएसई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। पहले सीबीएसई ने कहा था कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आएगा। लेकिन बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट DigiLocker कोड्स और उमंग एप से भी चेक किया जा सकता है। इस साल करीब 39 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है। छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
सीबीएसई रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
* सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
* होमपेज से मेन वेबसाइट पर क्लिक करें।
* इसके बाद लेटेस्ट सीबीएसई सेक्शन के तहत सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट लिंक (एक्टिव होने पर) क्लिक करें।
* फिर स्टूडेंट अपना रोल नंबर, रोल कोड और स्कूल नंबर दर्ज करें।
* ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 या सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा।
* अब अपना सीबीएसई रिजल्ट 2024 चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।
अब सीबीएसई परीक्षा के बाद छात्रों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। 12वीं के बाद छात्रों के समक्ष कई विकल्प होते हैं। इन विकल्पों में उनके लिए कौन सी सही राह है, इसके बारे में काउंसिलिंग के दौरान बताया जाएगा। इसके अलावा 10वीं पास करने वाले छात्रों को बताया जाएगा कि 11वीं में उनके लिए कौन सा विषय सही रहेगा।